आवश्यक पोषक तत्व एवं कार्य
▪️कार्बन-  प्रकाश संश्लेषण क्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण कर कार्बोहाइड्रेट का निर्माण करना।
पादप कोशिका का निर्माण करना ।
▪️हाइड्रोजन - पादप उपापचय क्रियाओं में भूमिका निभाना ।
कोशिका एवं उत्तक निर्माण करना !
▪️ऑक्सीजन - पौधों में श्वसन क्रिया करना ।
कोशिका एवं उत्तक निर्माण में आवश्यक भूमिका निभाना।
▪️ नाइट्रोजन - क्लोरोफिल का आवश्यक घटक।
वानस्पतिक वृद्धि को बढ़ावा देना।
अमीनो अम्ल, प्रोटीन, प्रोटोप्लाजम निर्माण में सहायक।
▪️ फास्फोरस - जड़ों का विकास एवं फसल पकाव ।
बीज निर्माण में सहायक ।
दलहनी जड़ों में गांठ का निर्माण।
▪️ पोटेशियम - पत्तियों में रंध्र खुलना एवं बंद करना।
पत्तियों में शर्करा एंव स्टार्च निर्माण करना।
▪️कैल्शियम - कोशिका विभाजन एवं जड़ विकास में आवश्यक भूमिका निभाना ।
कार्बनिक अम्लो के प्रभाव को उदासीन करना ।
▪️मैग्नीशियम - क्लोरोफिल का आवश्यक घटक।
पौधों में तेल एवं वसा का निर्माण करना।
▪️ सल्फर - तिलहनी फसलों में तेल का निर्माण करना।
प्याज लहसुन की गुणवत्ता के लिए आवश्यक भूमिका निभाना।
▪️ जस्ता-  क्लोरोफिल निर्माण में उत्प्रेरक का कार्य करना।
पौधों में जल अवशोषण को बढ़ाना।
▪️ लोहा-  पौधों में होने वाली ऑक्सीकरण अपचयन अभिक्रिया में उत्प्रेरक का कार्य करना।
▪️ तांबा-  पौधों में विटामिन ए की वृद्धि में सहायक।
पौधों में वृद्धि एवं विकास की क्रिया को उत्तेजित करना।
▪️ मैंग्नीज - पौधों में क्लोरोफिल व कार्बोहाइड्रेट निर्माण में सहायक ।
ऑक्सीकरण अपचयन अभिक्रिया में सहायक ।
▪️बोरोन-  पौधों में शर्करा वहन में सहायक।
परागकण एवं फल बीज बनाने में सहायक।
▪️मोलिब्डेनम - विटामिन सी एवं कार्बोहाइड्रेट निर्माण करना।
नाइट्रोजन स्थिरीकरण में सहायक।
▪️ क्लोरीन-  प्रकाश संश्लेषण जल अपघटन हेतु क्रिया कारक ।
पौधों की पत्तियों में जल रोकने की क्षमता को बढ़ाना।
▪️ निकल - नाइट्रोजन उपापचय को नियंत्रित करने वाले एंजाइमों के लिए आवश्यक होता है।
बीज दानों को भरने एवं जीवन क्षमता के लिए आवश्यक होता है।

पौधों में पोषक तत्वों की कमी से होने वाले रोग
▪️ कैल्शियम-  टमाटर का ब्लोजॉब एंड रोट
▪️ मैग्नीशियम - तंबाकू में सेंड ड्रा रोग
▪️काॅपर - नींबू में डायबैक रोग
▪️जिंक- धान का खैरा रोग , कपास का छोटी पता रोग
▪️मोलीब्डेनम-  नींबू का पीला धब्बा रोग

Post a Comment